रूपेश कुमार/मधेपुरा!! जिला मुख्यालय स्थित समिधा ग्रुप के चंद्रतारा मेमोरियल हॉल में बिहार सरकार के तत्वावधान में सात निश्चय योजना के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मधेपुरा जिले के 40 केन्द्र ने हिस्सा लिया, युवाओं को तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने हेतु यह कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बिहार एम के सी एल के रीजनल मैनेजर गणेश गुगे ने सभी केन्द्र के संचालक एवं सभी प्रशिक्षक के सामने टेकनिकल कोर्स कि जानकारी से अवगत कराया साथ ही साथ बहुत से नये मुद्दे पर चर्चा की जिससे 10 वीं और 12 वीं के छात्र/छात्राएं हमारे इस युवाओं के चाहते कोर्स कुशल युवा कार्यक्रम का हिस्सा बन अपने स्किल को बढ़ा कर जॉब रेडी बन सकें। एम के सी ल के क्लस्टर मैनेजर आनंद कुमार ने डिजिटल प्रजेंस के महत्व और जरूरत को सभी केंद संचालकों को प्रक्टिकली प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया ताकि वो भी डिजिटल मार्केटिं को समझें और उसका फायदा ले सकें। इस मौके पर एम के सी एल टीम द्वारा मिशन वेकेशन और डिजिटल प्रजेंस पर मधेपुरा में त्रैमासिक बैठक संपन्न हुआ। जिसमें सभी केन्द्र के संचालक एवं प्रशिक्षक सहित अन्य मौजूद थे।