रुपेश कुमार/मधेपुरा!! नवटोलिया वार्ड नंबर एक के निवासी अशोक यादव पिता कामेश्वर यादव ने अपने बाल बच्चे के साथ गौशाला चौक मेला देखने गए थे, मेला परिसर में घूमने के दौरान अचानक से आठ-दस अपराधी किस्म के लोगों ने हरवे हथियार, लाठी डंडा से लैस होकर अशोक कुमार को नजदीक आने पर गंदे-गंदे गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा, साथ ही सामूहिक रूप से मारपीट किया। इस मारपीट के दौरान अशोक यादव बुरी तरह से घायल हो गए, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन मामला गंभीर रहने के कारण से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जिसका इलाज चल रहा है। वहीं जन अधिकार पार्टी लो0 के प्रदेश सचिव व पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद निकाय कोशी शैलेन्द्र शेखर ने कहा कि नीतीश सरकार के राज्य में अपराधी को अपराध करने की खुलेआम छूट दे दी गई है और रुपए सहित अन्य समान भी छीन लिया जाता है। पुलिस के द्वारा अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ नही की जाती है , तो इससे पता चलता है कि प्रशासन अपराधी से सांठ – गांठ करके घटना को अंजाम देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि पीड़ित अशोक यादव का इलाज डीएमसीएच में किया रहा है। लेकिन वहां के भी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है।अब मधेपुरा सहित पूरे बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर हावी हो गया है कि कोई सुरक्षित नही है। लेकिन प्रशासन ऐसे असमाजिक तत्वों को शिकंजे में लेकर उसके मनोबल को कुचलने का कार्य करें। अन्यथा हम अपनी पार्टी की ओर से समाज मे बढ़े असुरक्षा के खिलाफ आंदोलन करने को कटिबद्ध है।