एलआईसी अभिकर्ताओं ने “अभिकर्ता विश्राम दिवस” के रूप में मनाते हुए कोई कार्य नहीं किया । अभिकर्ता कर्ताओं ने सभी बीमा धारकों से अपील करते हुए अपने आंदोलन को समर्थन देने की अपील की । बहुत से बीमा धारकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आंदोलन को समर्थन दिया ।
अभिकर्ता कर्ताओं की मुख्य मांगे –
( 1)- बीमा धारकों को बोनस बढ़ाओ ।
(2)- IRDA – द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अधिकतम कमिशन दर लागू करों।
(3)- अभिकर्ताओं के लिए कल्याण निधि बनाई जाय ।
(4)- ग्रेच्युटी की राशि 30 लाख तक बढ़ाई जाय ।
(5)- ग्रुप इंश्योरेंस की राशि 30 लाख की जाए और आयु सीमा 80 वर्ष की जाय।
(6)- अधिकतम स्वीकार आवास ऋण 5.5 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाय।
बीमा धारकों के बोनस में वृद्धि , LIC प्रीमियम तथा लेट फाइन , GST से समाप्ति करें। रिभाइवल की सीमा 5 साल करने तथा अभिकर्ताओं का कमिशन रिभ्यु एवं सभी अभिकर्ताओं को गवर्नमेंट की साड़े सुविधा प्रदान करने एवं ग्रेच्युटी की रकम में वृद्धि आदि शामिल है । अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष- ज्ञानचंद्र पास्टोगी ने कहा है कि जब तक सरकार अभिकर्ताओं के मांगे पूरी नहीं करेगी तो अभिकर्ता संघ की ओर से हमारी धरना जारी रहेगी।
सभा की अध्यक्षता- शाखा अध्यक्ष , ज्ञानचंद जोशी ने की
धरना में शाखा – सचिव रविंद्र कुमार,
उपाध्यक्ष – अरविंद कुमार कोषाध्यक्ष – अनिल कुमार झा
संगठन मंत्री – अली राजा वरिष्ठ सदस्य – आर.पी .मंडल
प्रवक्ता – रणवीर सिंह
मंडल संगठन- सचिव संजय कुमार सिंह
वरिष्ठ अभिकर्ता – कृष्ण कुमार सिंह कैलाश शाह सहित अन्य अभिकर्ता गण मौजूद थे ।
-राकेश रंजन (ID BVC -795262)