छात्र राजद के द्वारा टीपी कॉलेज मधेपुरा में नीतीश यदुवंशी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि गांधीजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मनाई। इस अवसर पर माधव कुमार सेंट्रल काउंसिल मेंबर भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को गोडसे ने की ईस दिन को हम शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं महात्मा गांधी के विचारों में सुखी और सफल जीवन के सूत्र छूपे हैं अगर इन विचारों को अपने जीवन में उतार लिया जाए तो हम कई परेशानियों से बच सकते हैं। गांधी जी आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने तथा जिंदगी जीने का सही तरीका सिखाया नितीश यदुवंशी एवं जापानी यादव पूर्व विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव छात्र राजद ने कहा बापू भले ही आज हमारे बीच जीवित ना है लेकिन अपने विचारों के जरिए वह हमेशा जीवित रहेंगे महात्मा गांधी के विचार युगों युगों तक लोगों के प्रेरणा देते रहेंगे, इस अवसर पर मनू महराज , भाई जयकांत कुमार पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार,प्रशांत कुमार , प्रदीप कुमार,अमरेश कुमार , हिमांशु कुमार ,आकाश यदुवंशी, शन्नी कुमार, तथा समस्त छात्रगण।
-राकेश रंजन (ID BVC-795262)