आमिर आजाद/मधेपुरा!! जिला राष्ट्रीय जनता दल का नया जिला अध्यक्ष जय कांत यादव को बनाया गया है, यादव मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष वर्तमान में है एवं मधेपुरा प्रखंड के उप प्रमुख भी हैं मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने कहा कि मधेपुरा में सच की जीत हुई है राजद के सच्चे सिपाही को राजद का जिम्मेदारी मिला है, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष देवराज अस मधेपुरा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष सह निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, हैंडबॉल के सचिव दीपक प्रकाश रंजन, मधेपुरा जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप मंडल, सचिव बाल किशोर कुमार, वॉलीबॉल संघ के सचिव अनिल राज, प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, बैडमिंटन संघ के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बधाई दिया।