रूपेश कुमार/मधेपुरा!! बिहार कौशल विकास मिशन के तत्वाधान कुशल युवा कार्यक्रम के गुणवत्ता सुधारने के लिए एम.के.सी.एल की त्रैमासिक बैठक समिधा ग्रुप स्थित चंद्र तारा मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया। उक्त मौक़े पर कोसी के रीजनल मेनेजर दयानंद कोरे ने केंद्रो को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अच्छे कोर्स मेट्रेरियल के लिए विभाग के द्वारा समय समय पर बदलाव होते रहता हैं। बायोमेट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली में भी कई प्रकार की सुधार किए हैं। जिले के सभी चालीस केंद्रो को चाहिए की वे सभी एक समन्वय के साथ कुशल युवा कार्यक्रम के लिए काम करें ताकि अधिक से अधिक युवा उससे लाभान्वित हो सके। वही ज़िला के क्लस्टर मेनेजर आनंद कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से केंद्र को गुणवत्ता पूर्वक काम करने की जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सामान्य प्रक्रिया को सही तरीक़े से अपने से बिना समस्या के कोर्स को सही समय पर ख़त्म किया जा सकता हैं। केंद्र के समन्वयक, प्रशिक्षक और छात्र को भी ताल मेल के साथ काम करने की ज़रूरत होती हैं। तीन महीने के कोर्से अवधि में हर महीने छात्र को एलिजिबल इंडेक्स छात्रों के साथ केंद्र को साझा करना चाहिए। ज़िला स्किल मेनेजर राहुल मिश्रा और रजनीश पांडे से केंद्र को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी केंद्र अवांछित कार्य करते हुए पाए जाते हैं तो निश्चित तौर पर उनपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिलाधिकरी के साथ भी सभी केंद्रो की बैठक करवाई जाएगी। साथ ही डेवेल्पर इग्ज़ेक्युटिव को निर्देश दिया गया कि वो नामांकन बढ़ाने के लिए सभी केंद्रो को सहयोग प्रदान करें। बैठक में क्लास 10th और 12th के युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कई विकल्पों की जानकारी प्रदान की गयी। मधेपुरा मुख्यालय, सिंघेश्वर, मुरलीगंज, बिहारिगंज, चौसा, कुमारखंड, गमहरिया, ग़ैलाढ़, शंकरपुर, उदाकिशुंगज, पूरैनी, आलमनगर, गवालपड़ा के केंद्र ओनर, समन्वयक एवं प्रशिक्षक सहित मौजूद थे।