आमिर आजाद/मधेपुरा!! जिला मुख्यालय के लक्ष्मीपुर मोहल्ला स्थित राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नगर युवा अध्यक्ष गौतम कुमार गोपी के निजी आवास पर बिहार में हो रहे शिक्षा के गिरावट एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर रालोसपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस किया गया। मौके पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि अपने राज में पूर्व से संचालित लगभग डेढ़ दर्जन केंद्रीय विद्यालय जमीन के अभाव में 30-30 वर्षों से छोटे से अस्थाई भवन में चलाए जा रहे हैं नतीजा यह है कि जगह के अभाव में कई विद्यालय बंद होने की कगार पर है हमारे नेता ने मंत्री रहते राज सरकार से जमीन देने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया परंतु राज सरकार इस मामले में भी सोई रही। सरकारी आंकड़े के अनुसार राज में अस्थाई भवन में संचालित विद्यालयों में औसत लगभग 1500 बचे प्रति विद्यालय पढ़ाई कर रहे हैं जबकि स्थाई भवन में चलने वाले विद्यालयों में मात्र लगभग 450 बच्चे का ही नामांकन हो पाता है जाहिर है कि अगर स्थाई भवन के लिए राज्य की सरकार जमीन उपलब्ध करा देती तो अभी जितने बच्चे वहां पढ़ रहे हैं उस से 3 गुना अधिक बच्चे को पढ़ने की सुविधा मिल जाती। वही हमारी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य सरकार के उक्त रवैया में परिवर्तन के लिए पार्टी की ओर से आंदोलन भी किए, मुख्यमंत्री से मिलकर आग्रह भी किया, शिक्षा मंत्री से मिलकर गुहार लगाई, अधिकारियों से दर्जनों बार बात की मगर राज्य सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगा। अंत में मजबूर हो रहे हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी 26 नवंबर 2019 से पटना में आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है। मौके पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में खासकर मधेपुरा में अपराध का ग्राफ काफी ज्यादा बढ़ गया है अपराधी बेलगाम हो गए हैं यहां तक कि जनता का रक्षा करने वाला पुलिस प्रशासन भी असुरक्षित है दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा पुलिस प्रशासन पर भी हमला हो रहा हैं अगर पुलिस प्रशासन ही सुरक्षित नहीं रहे तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम कुशवाहा, जिला महासचिव रामचंद्र मेहता, प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद इफतेवार गुड्डू, महिला अध्यक्ष गुलाब देवी, जिला छात्र नेता अभिषेक कुशवाहा, नगर अध्यक्ष संदीप प्रकाश, प्रखंड अध्यक्ष गम्हरिया राजेंद्र मेहता, प्रखंड अध्यक्ष ग्वालपाड़ा मिथिलेश कुमार मेहता सहित दर्जनों रालोसपा कार्यकर्ता मौजूद थे।