रूपेश कुमार/मधेपुरा!! सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पथराहा के उ० मध्य विद्यालय महेशपुर के समीप शाम तकरीबन 3 बजे के आस-पास अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को जान मारने की नियत से गोली मार घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान तमकुल्हा निवासी निलेश कुमार के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तमकुल्हा गांव निवासी निलेश कुमार को जान मारने की नियत से अज्ञात अपराधियों ने किसी बहाने गाड़ी में बैठा कर लाया उ० मध्य विद्यालय महेशपुर के समीप गोली मारकर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग तबतक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, इसकी सूचना जैसे ही सदर थाना अध्यक्ष सुरेश सिंह को मिली तो उन्होंने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखकर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का जायजा लेने के दौरान दो खोखा भी बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर घटनास्थल के अगल-बगल के स्थानीय लोगों के द्वारा कहा जाता है कि घायल व्यक्ति ने पूर्व किसी कोचिंग संस्था वाले को परेशान करने का काम कर रहा था, जिसमें जेल भी गया था।