चन्दन कुमार/मधुबनी!! बिस्फी प्रखण्ड के परसौनी उत्तरी पंचायत के बिचला टोल अंतर्गत भाग्य चौक से अंधरी जाने वाली सड़क तक जाने बाली सड़क खराब होने से ग्रामीणों को भाड़ी परेशानी का सामना करना पर रहा था, जब प्रशासन के द्वारा कोई कदम नही उठाया गया तो ग्रामीणों के सहयोग से चन्दा एकत्रित करके परसौनी उत्तरी बिचला टोल से लेकर अंधरी रोड़ कमला तट तक मिट्टी एवं छाय और रोड़ा से रोड पर डालने का काम किया ग्रामीणों में मौके पर जिसमे विनय कु झा, सुनील राम सामाजिक कार्यकर्ता व राम नारायण मंडल, बिकाऊ यादब, लाल पंडित, राकेश मंडल, गणेश राम, सीताराम मंडल, मनोज पासवान, कृष्ण कु ठाकुर, सोनू मंडल, इत्यादि सैकड़ो ग्रामीणों के सहयोग से सड़क का निर्माण किया गया!