चन्दन कुमार/मधुबनी!! जिला के रहिका थाना अंतर्गत मीना बाजार मे सुबह -सुबह तेज रफ्तार नील कमल नामक बस ने सड़क किनारे से जा रहे साईकिल से पढ़ने जा रहे स्कूली छात्र जगतपुर निवासी मनीष कुमार सिंह पिता कैलाश प्रसाद सिंह को ठोकर मार दी, छात्र जिससे मनीष कुमार सिंह की हालत काफी गंभीर हो गई जिसे स्थानीय लोगो ने तत्काल ईलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है,टक्कर इतनी जबरदस्त साईकिल भी बुरी तरह टूट चूकी है! ठोकर मारने के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर भाग गये! मुआवजा को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर रोड जाम कर दिया है हालाकि मौके पर रहिका थाना की पुलिस पहुँच कर मामले को शांत कर रही है पुलिस द्वारा घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया!
ग्रमीणों ने बताया कि इस रोड मे सभी बस काफी तेज चलती है जिसका लगाम लगाने मे प्रशासन विफल है उसी का नतीजा है आज की घटना, आज भी रोज की भांति नील-कमल बस की रफ्तार काफी तेज थी,स्कूल का छात्र मनीष कुमार सिंह सड़क के किनारे से साईकिल से पढ़ने जा रहा था वो लड़का एकदम साईड से जा रहा था उसे तेज गति के बस ने साईड मे जाकर ठोकर मार दी और ड्राइवर और कंडक्टर भाग गया, छात्र की हालत काफी गंभीर है।