चन्दन कुमार/मधुबनी!! बिस्फी प्रखण्ड के विद्यापति जन्म स्थली डीह के सभागार में जन अधिकार पार्टी के द्वारा मोब्लिन्चिंग से लगातार दो महिला को जान बचाने पर मीडियाकर्मीयो को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष बेचन यादव ने की। वहीं जिला अध्यक्ष बृज किशोर यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को उद्घाटन किया। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मी चन्दन कुमार व बिमलेश कुमार यादव के द्वारा नूरचरक पंचायत के नूरचक चौक समीप लगातार दो महिला को बच्चा चोर समझ कर सैंकड़ो के भीड़ से मारपीट करने पर उतारू हो गए। उसी दौरान मिडियकर्मी चन्दन कुमार और बिमलेश कुमार यादब को सूचना मिली और वीरता और साहस दिखाते हुए। मौके पर पहुँच कर पागल महिला को जान बचाते हुए बिस्फी थाना एवं डीएसपी पुष्कर कुमार को सुचना दे कर पूर्ण रूपेण दोनों महिला को अलग-अलग दिन पहुँच दोनों को बच्चा चोर की अफवाह से जान बचाई। जन अधिकार पार्टी की ओर से प्रसिद्ध कवि एवं शायर दानिश कमाल शरगम के द्वारा मिडियकर्मी चन्दन कुमार एबं सभी पत्रकारों को पाग माला चादर एवं डायरी पेन देकर धूमधाम से सम्मानित किया। जन अधिकार पार्टी के इस सम्मानित कार्यक्रम की गूंज से पूरे क्षेत्र में धूम मच गई।जिला अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया कर्मी बिल्कुल निर्भीक कार्य करें जन अधिकार पार्टी पूरी तरह से सक्षम हैं आंदोलन करने के लिए। वही प्रखण्ड अध्यक्ष बेचन यादव ने कहा कि हमारी पार्टी हर पल सब की साथ है। हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं। वही प्रखण्ड अध्यक्ष बेचन यादव को इस कार्य के लिए सभी कार्यकर्त्ताओ एवं सम्मानित सभी लोगो ने यैसी मामले में कार्यक्रम करने को लेकर दिल से बधाई ब्यक्त दिया। इस कार्यक्रम में जिला प्रकोष्ठ अध्यक संतोष झा, जिला शोशल मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार, प्रखण्ड युवा अध्यक्ष अनिल यादव, बृज किशोर भारती, रंजीत कुमार, बिमलेश कुमार, मो. तारिक मिनहाज, मो. बिलाल, कृष्ण कुमार, दिनेश यादव, मो समशुद, लोग उपस्थित थे।