अजीत/मथुरा!! फराह ब्लॉक स्थित ग्राम नगला फूशिया में दिनांक 10/12 /2019 को लगभग 12:00 बजे गांव के तालाब के समीप दलदल में फंसी हुई गाय को ग्राम वासियों द्वारा दलदल से बाहर निकाला गया। ग्राम वासियों में रामचंद्र करदम, रविन्द्र, राहुल, मल्ल सिंह, आदि घटना के समय मौजूद रहे।
