उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो लोगों ने परदेसी नाम के एक दलित युवक को मिट्टी का तेल छिड़ककर कथित रूप से आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों आपसी सहायतता आनन फानन में आग बुझाई और पीड़ित युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां उस का इलाज़ चल रहा है.
इस घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक विनय सिंह चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों ने गुरुवार को रात में सतोहा गांव में पहले परदेसी पर हमला किया और फिर उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. चौहान ने बताया कि लोगों ने आग बुझाकर पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया. वह खतरे से बाहर है.