राजू कश्यप/मथुरा:
- भारत माँ की आन-बान-शान की रक्षा करते हुये कश्मीर में आज ही के दिन 13 अगस्त 2018 को मथुरा जिले के नगला खुटिया गाँव के वीर जवान पुष्पेंद्र शहीद हो गए थे।
- आज वीर जवान की प्रथम वरसी पर गाँव वालों ने शहीद को याद किया।
- शहीद के दोस्तों और परिजनो ने भी नम आँखों से शहीद को याद किया।
- हवन पूजन कर शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
- शहीद की समाधि स्थल पर लोगों ने फूल चढ़ाकर भारत माता की जय और शहीद अमर रहे जैसे नारे लगाए।