राजू कश्यप, मथुरा/उत्तर प्रदेश!! मथुरा के गोवर्धन तहशील के महमदपुर में कई पीढी से रह रहे नाथ (सपेरा) समुदाय के लोगों को कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिली। नाथ समुदाय अत्यंत गरीबी में जीवन यापन कर रहा है। सारी पात्रता होने के बाद भी यह समुदाय सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाता है। ना तो सरकार और ना ही प्रशासन इनकी ओर कोई ध्यान देती है और न ही स्थानीय नेता। सपेरा समुदाय पहले साँप पकड़ कर, साँप का खेल दिखा कर गुज़र बसर करता था किन्तु अब यह काम भी बंद हो गया है तो इस समुदाय के सामने भूखों मरने की नौबत आ गयी है। इनके पर सरकारी की किसी भी योजना की पहुँच नहीं है ना घर, ना बिजली, ना पानी, ना शौचालय, इन सब सुविधाओं से वंचित एक नाथ परिवार नें बच्चों और महिलाओ सहित भूख हडताल कर अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रखा है। यदि जल्द कोई हल नही मिला तो फरियादी अनिश्चित कालीन भूख हडताल कर सड़क पर उतरने की बात कर रहे हैं। नाथ समुदाय मुखिया मदन नाथ ने आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा अगर सरकार हमारी नहीं सुनती तो एक ही चारा है या तो हम अपनी प्राण लीला समाप्त कर लें या फिर अपने अधिकारों के लिए सरकार के साथ लड़ें।