मथुरा: थाना बलदेव क्षेत्र के गांव अवैरनी के वीर सैनिक नेम सिंह गुरुवार तड़के श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए। नेम सिंह की शहादत की खबर परिजनों को देर शाम पता लगी। सूचना मिलते ही शहीद के परिवार और गांव में कोहराम मच गया।
नेम सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में फैली सभी ग्रामीण शहीद के परिवार को सांत्वना देने के लिए उसके आवास पर जमा हो गए। ज्ञात रहे त्यौहारी सीजन होने के कारण सभी ग्रामीण गोवर्धन पूजा की तैयारी में जुटे से तथा गोवर्धन पूजा हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही यह खबर मिली ग्रामीणों ने त्यौहार की खुशियां छोड़ शहीद के परिवार के दुख में शामिल हो गये। पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।
शहीद के अंतिम संस्कार में आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में लोग एकत्र हुए ग्रामीणों में शहीद सैनिक की हत्या के प्रति आक्रोश था। अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रत्येक व्यक्ति की केवल एक ही मांग थी कि शहीद फौजी नेम सिंह को आधिकारिक तौर पर शहीद का दर्जा दिया जाए और शहीद नेम सिंह के परिवार को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाए। – रविकरन सिंह