सौरभ त्यागी/अमरोहा!! मण्डी धनौरा में श्री मद् भागवत ज्ञान कथा अमृत वर्षा में भगवान कृष्ण की बारात पहली बार धूम धाम से नगर में निकाली गई प्रसंग के बीच में कथा व्यास साध्वी भी भावुक हो पड़ी. मण्डी धनौरा में प्राचीन नव दुर्गा मन्दिर महादेव के राधा कृष्ण सत्संग भवन पर मद् भागवत ज्ञान कथा अमृत वर्षा परम हंस स्वामी सम्पूर्णानन्द के आशिर्वाद से कथा वाचक श्रद्धेय साधना शक्ति (मथुरा)के मुखारविन्द द्वारा धनौरा सदभावना एवं सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में भगवान कृष्ण और रुक्मणि के विवाह का प्रसंग सुनाया गया इस दौरान जब भगवान कृष्ण ओर बलराम को अक्रुरजी मथुरा ले कर जा रहे होते है तो उस समय परम हंस सम्पूर्णानन्द की कृपा पात्र साध्वी साधना शक्ति भी भावुक हो पड़ती है रासलीला, कृष्ण व रुक्मणि के विवाह का प्रसंग बहुत ही सुन्दर ढंग से श्रवण कराया नगर में भगवान श्री कृष्ण की बारात पहली बार निकली गयी जो गढ़ी मन्दिर से बैण्ड बाजे के साथ शुरू हुई नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई नव दुर्गा मन्दिर पर पहुँची रास्ते मे बाराती नाचते गाते गुलाल उड़ाते चल रहे थे रुक्मणि द्वारा मन्त्रोच्चारण के बीच जयमाल पहनाई गई श्रोताओं ने कन्यादान भी किया.