मजीद खत्री/मकराना!! आज दोपहर मकराना मंगलाना हाईवे के पास एक्सीडेंट प्राथमिक खबर के अनुसार अब्दुल वाहिद सन ऑफ इमामुद्दीन भाटी अपनी मोटरसाइकिल से सर्विस करा कर मकराना की तरफ लौट रहा था पीछे से एक ट्रक वाले ने टक्कर मार दी और फरार हो गया ट्रक नंबर आर ज ज़ीरो दो जी ए,8401 इस टक्कर में अब्दुल वाहिद बाटी की मौत हो गई भाटी की उमर अभी 45 साल थी। घर वाले को खबर पहुंचाई गई मौके पर वहीद भाटी का भाई पुराने फरान अहमद आ कर और थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई लापरवाही का मामला मानते हुए तफ्तीश शुरू की गई शुरुआत रिपोर्ट के अनुसार अभी मकराना राजकीय हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम चल रहा है।