मजीद खत्री/मकराना!! कांग्रेस का 44 पार्षदों पर कब्जा मकराना नगर परिषद दो रोज पहले उपसभापति समर सिसोदिया कांग्रेसी बगावत का कर लौट आए थे, उन्होंने अपनी पत्नी का सभापति उम्मीदवार के तौर पर का फार्म भरवाया दूसरी तरफ मुख्तार अली कोड ने अपनी धर्मपत्नी का नामांकन करवाया ऐसा नजर आ रहा हैं कांग्रेस 3 तीन भागों में बाटी हुई है लेकिन कांग्रेश जिला अध्यक्ष बता रहे हैं उनके पास 44 पार्षद है दूसरी तरफ पार्षदों की बोली लगाई जा रही है एक पार्षद 30 से 40 लाख तक खरीदने की कोशिश की जा रही है वही शौकत अली गौड़ कहते हैं हर पार्षद से हमारी बात हो रही है जिला अध्यक्ष उनको बाड़े में डाल दिया है, इस बाड़े के मायने क्या है यह हम नहीं कह सकते लेकिन अज्ञात खबरों से पता चल रहा है जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद, मीरा दातार आदि शहरों में पार्षदों को घुमाया जा रहा है 26 को पता चलेगा कौन किसके साथ क्या जिला अध्यक्ष अपने 35 पार्षदों को अपने साथ रख पाएगा या मुख्तार अली गौड़ की पत्नी सभापतिबन पाएगी हम आपको यह बताते चलें मुख्तार अली गौड़ पूर्व सभापति शौकत अली गौड़ के बड़े भाई यह तो अब 26 को ही तय होगा.