मुज़फ्फरनगर।थाना नई मंडी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने थाना परिसर में सभी अधिनस्थों की एक मीटिंग लेकर क़ानून व्यवस्था को ओर सुधर्ड बनाने की बात कही तो वही थाना प्रभारी संतोष सिंह ने सभी पुलिस जनों की परेशानिया भी जानी ओर उनका निस्तारण भी किया तथा उच्चाधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए आवयश्क दिशा निर्देश भी जारी किए।
-अनुराग चौधरी (बीवीसी-466777)