शहीद हुसैन मंसूरी/भीलवाडा!! रविवार, 22 सितंबर, सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पुर की तरफ से भीलवाडा के उपनगर पुर में नूरानी मस्जिद के पास रक्तदान सिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। प्रोग्राम कन्वीनर अजीज डायर ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल की अनुभवी टीम के द्वारा रक्तदान लिया गया इस शिविर में 113 लोगो ने रक्तदन के लिए रजिस्ट्रशन करवाया जिसमें से 72 यूनिट रक्तदान हुआ। पॉपुलर फ्रंट पुर इकाई अध्यक्ष इक़बाल मंसुरी ने बताया कि इस शिविर में संगठन के सदस्यों, औरतों, युवाओं और बुजुर्गो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया , मांडल और भदाली खेड़ा के लोगो ने भी पुर आकर के शिविर में रक्तदान किया। इस शिविर के मुख्य अतिथि पॉपुलर फ्रंट के प्रदेशाध्यक्ष आसिफ मिर्जा थे साथ ही शिविर में (SDPI) जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम, (SDPI) से शिब्बू खान, तनवीर मंसुरी, इमरान नागोरी, अंजुमन सदर पुर अजीज बिसायती, पूर्व सदर रमजान सोरगर, नूरानी मस्जिद सदर इक़बाल मिस्त्री, इमाम मंसूरी, जाबिर अंसारी, मोईन मंसूरी, नूरानी मस्जिद इमाम आफताब आलम साहब, गांव के बुजुर्ग, कई युवा और संगठन के तमाम सदस्य आदि मौजूद थे। नूरानी मस्जिद के पेश इमाम आफताब आलम ने स्वयं रक्तदान कर लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।