शाहिद हुसैन मंसुरी/पुर!! सामूहिक वैष्णव (बैरागी) समाज की मीटिंग दिनांक 15/12/019 को अधरशिला महादेव पुर में रखी गई है। जिसके अंदर समाज के कई मुद्दों पर चर्चा की गई हैं अथवा इस मीटिंग के संरक्षक बालू दास वैष्णव व भेरु दास वैष्णव संतोष दास वैष्णव व सभी पंचों की सर्व सहमति से चुनाव प्रक्रिया की गई जिसमें-
1 अध्यक्ष शिव दास वैष्णव खारोलो का मंदिर।
2 उपाध्यक्ष मुरली दास वैष्णव।
3 महासचिव नंद दास वैष्णव ग्यारस माता मंदिर 4 कोषाध्यक्ष शंकर दास वैष्णव
5 सचिव नंददासजी वैष्णव मालियों का मंदिर।
6 प्रवक्ता राम रतन वैष्णव व मनोज कुमार वैष्णव।
7 संगठन मंत्री दिलीप कुमार वैष्णव।
8 सलाहकार मंत्री उमाशंकर वैष्णव बनवारी दास वैष्णव व शंभू दास वैष्णव को मनोनीत किया गया है।