शाहीद हुसैन मंसूरी/भीलवाड़ा!! पुर में 10सितंबर, दिन मंगलवार को हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में ताजिये का जुलूस अमन व शांति पूर्वक निकाला गया जिसमें आवाम ने अनुशासन के साथ जुलूस निकाला और पुलिस पदाधिकारियों ने अपना पूर्ण योगदान दिया। पुर की आवाम ने पुर के थानेदार अनिल जेमिनी को साफा बांधकर सम्मानित किया। लोगों ने कहा आगे भी पुर के लोगो की सेवा में तत्पर रहोगे। शाम को मोहर्रम को ठंडा किया गया। सदर बाजार में मोहर्रम कमेटी के सदस्य निजाम खा, शफी मोहम्मद , गफ्फार खा, इदरीस खा, जाकिर खा , आदि की मौजूदगी में वरिष्ट लोगो की भी दस्तार बंदी की गई थी। कमेटी के सदर इदु खा ने बताया कि मोहर्रम खेल मोहल्ला से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होता हुवा कर्बला पहुंचा।