शहीद हुसैन मंसूरी/पुर/भीलवाड़ा!! पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा कल 22 सितम्बर 2019 रविवार सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक नुरानी मस्जिद के सामने उपनगर पुर मे शहीदाने करबला इमाम-ए-हुसैन की याद मे विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें आस पास के क्षेत्र के रक्तदाता शामिल होगें। प्रोग्राम कन्वीनर अजीज मो.डायर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पुर मे रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। कोटा से पॉपुलर फ्रंट के प्रदेशाध्यक्ष आसिफ मिर्जा व भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष रिजवान मेवाफरोश, पुर इकाई अध्यक्ष इक़बाल मंसुरी, SDPI जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम अंसारी भी इस शिविर मे शामिल होकर रक्तदाताओं का हौसला बढाएंगे और रक्तदान करने हेतु प्रेरित करेगें। रक्तदाताओं से गुजारिश है कि वो ज्यादा से ज्यादा रक्तदान हेतु इस शिविर मे शामिल हो।