शाहीद हुसैन मंसूरी/पुर/भीलवाडा!! पुर गांव में टैलेंट कोचिंग सेंटर और पुर बाल सेवा समिति की तरफ से कोचिंग के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया। कोचिंग के डायरेक्टर शाहीद हुसैन मंसूरी ने विद्यार्थियों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया, जिससे पर्यावरण को शुद्ध व स्वछ बनाया जा सके। इस मौके पर बाल सेवा समिति के अध्यक्ष आदिल हुसेन नीलगर भी उपस्थित थे।
वृक्षारोपण के लाभ बताते हुये शाहीद हुसैन मंसूरी ने कहा-
- पौधे ऑक्सीजन के जरिए मानव जीवन को बचाते हैं।
- यह मिट्टी के क्षरण यानी उसे धूल बनने से रोकता है। जमीन से उसे बांध रखता है।
- भू जल स्तर को बढ़ाने में सबसे ज्यादा मदद करता है।
- वायु मंडल के तापक्रम को कम करता है।
- पेड़ों से आच्छादित जगह पर दूसरी जगहों की अपेक्षा 3 से 4 डिग्री तक तापमान कम होता है।
- अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। ताकि मानव जाति को बचाया जा सके।
- ओर सभी को संकल्पना दी कि “पौधे है तो जीवन है”पौधे लगाओ जीवन बचाओ।
- Make a green earth and clean earth.Then we get pure air।