शहीद हुसैन मंसूरी/पुर/भीलवाडा!!
- पुर मे इमाम हुसैन की शहादत के पाक महीने मे हुसैनी कमेठी की लड़कियो द्वारा घर-घर जाकर साहस के साथ चंदा जोड़कर गरीब व असहाय लोगों को खाना बनाकर खिलाया।
- इमाम हुसैन की याद में हुसैनी चौक खेल मोहल्ला मे हालिम के देग बनवाए गए। जिसे इमाम हुसैन का लंगर भी कहते हैं।
- लंगर सिमरन बानु सिंधी की अध्यक्षता में नरगीस बानू सिंधी, सुहाना बानू डायर, सानिया बानू पठान, रानु बानू पठान द्वारा पूरा किया गया।
- सभी कौम के लोगों ने बालिकाओ के कार्य की सराहना की और सभी बालिकाओ का हौसला बुलंद किया।
- हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता के लोगों ने बालिकाओं को दुआ और आशीर्वाद दिया और कहा की देश की आधी आवादी का प्रतिनिधित्व करने वाली नारी शक्ति को हर काम मे
- आगे आना चाहिए और सब्जी को उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना करनी चाहिए।