भेरूलाल गर्ग/भीलवाड़ा!! अखिल रावणा राजपूत युवा सेवा संस्थान भीलवाड़ा ने बागोर थाने में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रतनसिंह शेखावत द्वारा किए गए उपयुक्त अपराधिक कृत्यानुसार रिपोर्ट दर्ज कर अविलंब कानूनी कार्रवाई करवाने की मांग की है। रिपोर्ट में बताया की दिनांक 17 फरवरी 2020 के समाज के सदस्यों द्वारा फेसबुक पर शौर्य गर्जना पेज को देखने देखने पर ज्ञात हुआ की उसमें एक वीडियो संदेश परिचालित हैं। जो करीब 8 मिनट 34 सेकंड का था। जिसको डाउनलोड करने के बाद सुनकर संस्था के सदस्यों व रावणा राजपूत समाज बंधुओं को अत्यधिक मानसिक संताप है। क्योंकि उपयुक्त वीडियो में दिखाई देने वाले व्यक्ति रतनसिंह शेखावत ने हमारे संपूर्ण रावणा राजपूत समाज व हमारे समाज बंधुओं के साथ अपराध करने की नियत से व हमारे समाज बंधुओं को क्षति पहुंचाने की नीयत से यह उपयुक्त वीडियो संदेश दिखाते हुए हमारे रावणा राजपूत समाज को घृणात्मक व कलंकित टिप्पणी करते हुए परिभाषित किया। जिसमें उक्त वीडियो में दिखाई देने वाले व्यक्ति ने हमारे समाज बंधुओं को पासवान पुत्रों, ख्यासवांल पुत्र के रूप में परिभाषित किया है। जो की उपयुक्त तथ्यों इतिहास से लेकर आज रोज तक किसी भी प्रकार से वास्तविकता से जुड़े हुए नहीं हैं और ना ही इतिहास के पन्नों पर भी इस प्रकार के तत्व कहीं भी वर्णित है। महावीर सिंह युवा जिला उपाध्यक्ष, बागौर तहसील युवा अध्यक्ष सरवन सिंह भीलड़ी (रामनगर), भैरू सिंह जोरावरपुरा बागौर तहसील युवा उपाध्यक्ष व बबलू सिंह पितास चांद सिंह पितास, माधव सिंह राधेश्याम सिंह, नारायण सिंह, सत्यनारायण सिंह, जोरावर सिंह, जोरावर सिंह भांवलास का खेड़ा नारायण सिंह, लसाडिया मनोहर सिंह, बावलास छोटू सिंह, लसाडिया कान सिंह, बावलास कोमल सिंह, बावलास यशवंत सिंह, संपत सिंह, भोजपुरा चावन्ड सिंह, नारायण सिंह, भावलास का खेड़ा मदन सिंह मनोहर सिंह के नेतृत्व में बागोर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोपी रतन सिंह शेखावत को तत्काल गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की और किसी भी समाज को अपमानित करने का दुस्साहस न करें। प्रजातंत्र में सभी समाजों का समान आदर किया जाता है लेकिन कुछ सामन्तवादी असामाजिक तत्व रावणा राजपूत समाज को अपमानित कर रहे हैं जिससे रावणा राजपूत समाज में गहरा रोष व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई है कि तत्काल शौर्य गर्जना चैनल पर बैन लगाया जाए और संपादक को गिरफ्तार किया जाए।