भीम आर्मी द्वारा शुक्रताल क्षेत्र में सभा के आयोजन की सूचना के इनपुट पर हनुमतधाम व रविदास आश्रम में भारी पुलिस बल तैनात।गादला में हुई सभा के बाद मोरना क्षेत्र में बढ़ी भीम आर्मी की सकीर्यता। दलित समाज द्वारा मुज़फ्फरनगर हनुमान मन्दिर पर कब्ज़ा करने के बाद अनेक चर्चायें व्याप्त हैं।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)अमित सिंह ,SP देहात आलोक शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक राममोहन शर्मा ,थाना प्रभारी निरीक्षक भोपा बृजेश प्रताप सिंह, थाना ककरौली प्रभारी जितेन्द्र अम्बावत आदि भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे शुकतीर्थ।
-अनुराग चौधरी