21वी सदी के भारत में बलात्कार की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है एक ओर भारत सरकार का नारा है ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ’ लगातार महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से कैसे लड़कियां पढ़ और आगे बढ़ सकती है. जब तक भारत की 45 प्रतिशत आबादी यानि कि महिलाएं ही सुरक्षित नहीं है तब तक हम अपने आप को कैसे विश्व गुरु कह सकते है.
ताज़ा मामला हरियाणा के भिवानी का है जहां एक 17 वर्षीय गैंगरेप पीड़ित ने खुदकुशी कर ली है. बीती 17 अगस्त को तीन लोगों के द्वारा उसका गैंगरेप किया गया था.पीड़िता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि पुलिस इस मामले में ढंग से कार्रवाई नहीं कर रही थी. उसने आरोप लगाया है कि आरोपी लगातार उसे धमका रहे थे, लेकिन पुलिस ने बिल्कुल लापरवाही बरती.
सुसाइड नोट पीड़िता के पास से ही मिला है, जिसमें उसने तीनों आरोपियों के नाम लिखे हैं और कहा है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है.