भारतीय किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने में मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय 50 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर निवेश करने की योजना बना रहा है। साथ ही वह किसानों की आय बढ़ाने में शोध और इनोवेशन का लाभ उठाने के लिए देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों से करार करने की भी तैयारी में है।
इससे दीर्घकाल में किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान मिलेगा। डब्ल्यूएसयू के कुलपति बार्नी ग्लोवर ने कहा कि यह शोध बागवानी एवं कृषि के संरक्षित फसलों और संबंधित पहलुओं के क्षेत्रों के साथ सहयोगी शिक्षण और सीखने पर केंद्रित होगा। 99 फीसदी भारतीय किसानों के पास पांच हेक्टेयर से भी कम खेत हैं। विशेषकर छोटे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सुझाव तैयार करने पर पुणे में काम चल रहा है।