ओमप्रकाश बांगङवा/जालौर!! सांचौर विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों में सिंचाई संबधित लंबे समय से चल रही विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया एवं सिंचाई विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करवाया खेतिहर किसानों को सिंचाई के समय जलापूर्ति में सरकारी तंत्र सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते अनियमितता एवं सुचारु व्यवस्था नहीं हो पा रही हैं, इसी को लेकर विधानसभा क्षेत्र के सभी किसान जल संसाधन विभाग से परेशान है। सांचौर विधानसभा के सभी गांवों से बड़ी संख्या में किसानों ने एकजुट होकर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया वह अपनी समस्या बताई किसानों ने प्रशासन के द्वारा नहर पर लगाए हुए पाइपलाइन मोटरों को रात के अंधेरे में जबर्दस्ती हटाने को लेकर नहर में पानी होने के बावजूद पानी ना देने को लेकर अधिकारियों पर भी मनमानी व लापरवाही का आरोप लगाया। इस प्रदर्शन के दौरान विभाग अधिकारी मौजूद रहे,जिन्होंने समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण एवं पानी को किसानों के अंतिम खेत तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों के साथ ही किसान हितेषी मोतीराम चौधरी, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, महेंद्रसिंह झाब, हरिया देवी देवासी, भगाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।