रोहाना क्षेत्र की जनता का इंतजार हुआ खत्म, अब रोहाना में बनेगा पिलरों वाला सिंगल पुल। भाकियू नेता संजीव भारद्वाज व सतीश भारद्वाज ने बताया कि लखनऊ में घंटो चली वार्ता के बाद रोहाना में पिलरों वाले पुल बनाने पर मुहर लग गई है। व जल्द ही पिलरों वाले पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा है कि भारतीय किसान यूनियन के साथ पूरे रोहाना क्षेत्र की जनता की जीत है। पिलरों वाले पुल की खुश खबरी मिलते ही रोहाना क्षेत्र की जनता के चेहरो पर खुशी की लहर झलक रही है। क्षेत्रवासी एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे है।
-अनुराग चौधरी