राजू कशयप,मथुरा!! भरतपुर/राजसथान मे कहर मचाने के बाद अब मथुरा के आर के पुरम और गावौ में कच्छा-वनयानधारी गिरोह का कहर। कई महिला-पुरुषों पर किया जानलेवा हमला। लाखों रुपए और गहनों की कर चुके हैं लूट। रात को सोते हुऐ लोगो को शिकार बनाते है। गैंग के सदस्य विरोध करने पर उतार देते है मौत के घाट, पूरे इलाके मे छाया है भय।लोग रात रात भर जाग कर दे रहे है पहरा। मथुरा पुलिस ने गैंग की गिरफ्तारी के लिए गठित की 4 टीम।