मनिंदर सिंह मनी/भटिंडा!! नशे की बढ़ रही तस्करी पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ 2 टीम ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार एसआई अवतार सिंह ने मालविंदर सिंह निवासी तलवंडी साबो, शिव शर्मा निवासी मौड़ मंडी, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक निवासी मौड़ मंडी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 110 नशीली शीशियां, 1100 नशीली गोलियां, सहित 2 कारे बरामद कर दोषियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।