माता जिवी नगर मे मनमोहन सिंह कुकू की अगवाई मे मुहला वासियो के सहयोग से एक मीटिंग की गई जिसने बीबी हरसिमरत कौर बादल (केन्द्रीय मंत्री) ने लोगो को भरोसे दिवाया और कहा कि शरोमनी अकालीदल बादल और पार्टी के विकास के कामो के आधार पर वोट मांगती हूँ और अगर मैने आपकी भलाई के लिए कोई काम किए है तो मेरे को अपनी वोट डाल देना काँग्रेस के आधार पर बीबी ने कहा इनके पास तो जोजो टैक्स लेने कि सिवाएऔर कोई काम नही है इस मौके पर कार्पोरेशन के मेयर बलवंत राये नाथ जो साबका एमएलए सरूप चंद सिंगला जी ने कहा बीबी के हक मे बोल रहे संगत को संबोधन किया पर हाजिर बबली ढिलो ,गुरप्रीत सिंह संधू ,बाबू सिंह,गुरमीत सिंह सिधु ,करतार सिंह जोडा प्रधान स्टेट पंजाब सवरनकार संघ निरमल सिंह संधु ,पप्पू जडिया और बाकी के सीनियर लिडरशिप शामिल थे।
रिपोर्ट-मनिंदर सिंह मनी