मनिंदर सिंह मनी/भटिंडा!! बठिंडा रेलवे स्टेशन से पुलिस ने देर रात नकली नोटों के साथ सिरसा की एक लड़की को गिरफ्तार किया। लड़की के पास से पुलिस ने 200 के 4 नोट और 100 के दो नोट बरामद किए काबू की गई लड़की की पहचान रमनदीप कौर के नाम से हुई है जो सिरसा की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक लड़की रमनदीप कौर पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस आगे की जांच मे जुटी है की लड़की के पास से नकली नोट कहाँ से आए। कहीं लड़की के तार किसी जाली नोटों के धंधे में लिप्त गिरोह के साथ तो नहीं। वही रेलवे स्टेशन के नजदीकी दुकानदारों ने कहा कि यह लड़की हमारे पास नकली नोट लेकर सामान खरीदने आई थी इसके बाद दुकानदारों की ओर से इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया।