मनिंदर सिंह मनी/भटिंडा!! कोतवाली पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल की लूटपाट करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। डा.नानक सिंह एसएसपी भटिंडा के दिशा निर्देशों पर गुरजीत सिंह रोमाणा डीएसपी सिटी 1 ने प्रेस वार्ता दौरान बताया कि कोतवाली पुलिस टीम के एएसआई राजीव कुमार, हवलदार भूपिंदर सिंह, हवलदार संदीप कुमार ने मुखबरी के आधार पर रमनदीप सिंह उर्फ पोची पुत्र गुरदित्ता सिंह व सन्नी उर्फ भैरो पुत्र राजिंदर कुमार निवासी भुच्चो मंडी ज़िला बठिंडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से राहगीरों से लूट-खसुट किए हुए 20 मोबाइल फोन बरामद किए है। डीएसपी रोमाणा ने बताया कि उक्त आरोपियों ने जयादातर बठिंडा शहर के राहगीरों से मोबाइल लूटपाट किये है। वहीं पुलिस ने उक्त आरोपियों पर धारा 379बी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।