मनिंदर सिंह मनी/भटिंडा!! ज़िला पुलिस ने गांव गीदड़ वासी बलजिंदर सिंह की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज भटिंडा एसपी डी गुरबिंदर सिंह संघा ने एक प्रेस वार्ता दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन बलजिंदर सिंह निवासी गांव गीदड़, ज़िला भटिंडा की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद थाना नथाना पुलिस ने मृतक बलजिंदर सिंह की पत्नी राजमीत के बयानों पर गुरमीत कौर व बलविंदर सिंह उर्फ पप्पू डाक्टर, निवासी गांव गीदड़ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। मृतक की पत्नी राजमीत कौर ने पुलिस को बयानों में बताया कि गुरमीत कौर के बलविंदर सिंह उर्फ पप्पू के साथ नजायज सबंध थे। जिसके बारे बलजिंदर सिंह को पता था और वह बलविंदर सिंह का गुरमीत कौर के घर आने पर विरोध करता था। इस बात की रंजिश रखते हुए बलविंदर सिंह व गुरमीत कौर ने योजना बन कर तेजधार हथियार के बलजिंदर सिंह की हत्या कर दी और फरार हो गए थे। जिन्हें आज डीएसपी भुच्चो गोपाल चंद की अगुवाई में थाना नथाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों के कब्जे से हत्या के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाला तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया है। दोषियों पर धारा 302, 341, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।