मनिंदर सिंह मनी!! भटिंडा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक बड़े नशा तस्कर सुनील कुमार उर्फ सोनू को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने पूछताछ के दौरान 10 लाख 67 हजार 800 नशीली गोलियां बरामद की पुलिस के मुताबिक इस नशा तस्कर पर पहले भी कहीं एनडीपीसी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान आईजी एम एफ फारुकी ने बताया कि सुनील कुमार उर्फ सोनू नशा तस्कर पर पहले भी कई मुकदमे नशे के खिलाफ दर्ज है। यह 10 साल की सजा काट रहा है और यह जमानत पर बाहर आया हुआ था जिसके बाद पुलिस को इस के बारे में सूचना मिली थी पुलिस ने नाकाबंदी कर दिल्ली पंजाब ट्रांसपोर्ट के नजदीक इस नशा तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने मौके पर 1 लाख 56 हजार 400 नशीली गोलियां बरामद की और बाद में पूछताछ के दौरान पुलिस को इस नशा तस्कर के पास है 10 लाख 67 हजार 800 नशीली गोलियां बरामद हुईंं फिलहाल पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एमएफ फारूकी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस भटिंडा रेंज।