मनिंदर सिंह मनी/भटिंडा!! बठिंडा की अफीम वाली गली में कोतवाली पुलिस ने रेड के दौरान एक किराने की दुकान के पीछे बने गोदाम से भारी मात्रा में अवैध रूप से स्टोर किए गए पटाखे बरामद किए। पुलिस को सूचना मिली थी कि रिहाईसी एरिया में मैं अवैध रूप से दुकानदारों ने पटाखे स्टोर कर रखे हैं। जिसके बाद पुलिस ने रेड डाली रेड के दौरान गोदाम से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। मौके पर पहुंचे कोतवाली के एसएचओ का कहना है कि रिहायशी इलाके में जिस तरीके से फायरवर्क्स को स्टोर किया गया जांच के बाद जो कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि अफीम वाली गली में जीवन किराना स्टोर के संचालक तरसेम कुमार ने अवैध रूप से स्टोर में पटाखे रखे हुए हैं। जब पुलिस ने रेड की तो रेड के दौरान खुलासा हुआ के अंदर भारी मात्रा में पटाखे स्टोर किए गए थे जो कि गैरकानूनी है। मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस के अफसरों का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जहां भी उनको सूचना मिलती है वहां पर जाकर जांच की जाती है व शहर में कहीं भी अवैध रूप से पटाखे स्टोर करने की खबर मिलती है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उन्होंने तीन जगह पर चैटिंग की थी जहां पर एक जगह पर अफीम वाली गली में ही पटाखे बरामद हुए जबकि दो जगह पर कुछ भी नहीं मिला इस मामले के बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है और आगे जांच के बाद जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।