भठिंडा:- एसएसपी नानक सिंह के आदेशानुसार लूट खोह की वारदात को रोकने के लिऐ एसएचओ सिवल लाइन शिवदीप सिंह बराड की अगुवाई मे एक टीम बनाई। जिसमे एस आई बलजीत सिंह ,एएसआई क्रिशन सिंह, एएसआई संजीव कुमार शामिल थे। जो की 19 तारीख को पर्चा दर्ज़ हुआ था। पुलिस नाकाबंदी के दौरान बेरीवाला चौंक,पट्टी रोड पर बाइक सवार दीपक कुमार उर्फ दीपा, निवासी गली नंः-2,परसराम नगर और लवजीत निवासी दाला सिँह जो कि मोबाईल चोरी करने वाले दो गिरोह मैंबर काबू किऐ ग़ऐ। पुलिस की इस टीम ने वारदात के कुछ घंटो बाद ही दोषियों को काबू कर लिया। पुलिस ने धारा-379,411,333,,34आई.पी.सी के तहत मामला दर्ज़ किया। पुलिस ने दोषियों क एक दिन का रिमांड भी लिया। दोनों को जेल भेजा गया।
रिपोर्टर- मनिंदर सिँह मनी
भठिंडा, पंजाब।