मनिंदर सिंह मनी,भटिंडा/पंजाब!! पारसुराम नगर,गली नं 36,पैटरोल पंप के पास पुलिस अधिकारी ऐ.एस.आई धरमपाल सिँह और उनके साथियों ने मिलकर लोगों को इक्कठा कर उन्हे नशा तसकरों का विरोध करने के लिऐ जागरूक किया। लोगो को कहा कि नशा करना सेहत के लिऐ बहुत हानिकारक है। इससे दूर रहो और अपने आस पास वाले लोगो को भी इससे बचाओ। उन्होने यह भी कहा कि अगर कोई भी नशा बेचता या करता है तो शीघ्र ही हमें सूचना दें। हम उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करेंगे। यह बहुत ही अच्छे अफसर है। लोगो से बहुत सहयोग रखते है। उनसे हमदर्दी रखते है।