- गोनियाना रोड़ पर भाई घनैय्या चौक के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ट्रक से जा टकराया।
- बाइक ट्रक के नीचे घुस गयी।
- घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था Noujawan Welfare Society (Regd.) भटिंडा के सदस्य राजू, हर्षित चावला, जनेश जैन, गौतम शर्मा एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को ट्रक के नीचे से निकाल तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ बाइक चालक की मौत हो गई।
-मानिंदर सिंह, I’d no.(बीवीसी-267551)