बठिंडा के गांव रायके खुर्द मे हरदीप सिंह नामक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी को जान से मार दिया और परिवार वालों को जख्मी कर दिया। दरअसल हरदीप सिंह का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था जिसके चलते वह बार- बार अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकियां भी देता था और बीती रात उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी राजवीर कौर को मौत के घाट उतार दिया। घर में अंधेरा करके अपने परिवार वालों पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया।
आरोपी हरदीप सिंह की मां चरणजीत कौर का इलाज बठिंडा के सिविल अस्पताल में चल रहा है जबकि उसके भाई और बाप की गंभीर हालत होने के कारण उन्हें बठिंडा के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस के मुताबिक दोषी हरदीप सिंह पुलिस की गिरफ्त से फरार है। हरदीप सिंह की मां चरणजीत कौर के बयानों के आधार पर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जिन को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्टर-मनिंदर सिंह मनी
भटिंडा,पंजाब