6अप्रैल को गोलेवाला गाँव में उस समय सनसनी फैल गंई जब भाखडा नहर की ब्रांच जो की हरियाणा की तरफ जा रही है। गोलेवाला हैडा से तीन लाशे मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। संदीप वर्मा ने बताया कि हमे खबर मिली कि रामपुरा फूल से 60 किलोमीटर की दूरी पर भाखडा नहर की ब्रांच से तीन लाशे तैरती नज़र आ रही थी। बिना किसी देरी के कावड सिँह की टीम दुर्घटना सथान पर पहुँची और इसकी खबर पुलिस कंट्रोल रूम बठिंडा को दी। मौके पर पहुँचे थाना तलवंडी साबो की चौंकी के इन्चार्ज जगसीर सिँह की मौजूदगी में तीनो लाशो को बाहर निकाला गया। जिसमे दो लाशे पूरी तरह से गल-सड गंई थी इसमे एक लाश नग्न अवस्था मे थी। इसकी उम्र लगभग 40-45 थी। दूसरी लाश पर नीली जींस और काली बेल्ट थी। इसकी उम्र तकरीबन 30-35 साल थी। इन दोनो लाशो को देव राज गर्ग ,संदीप सिँह,निरमल सिँह और कुमार की तरफ से शिनाख्त के लिऐ सिविल हस्पताल के मुर्दा घर में रखा गया है। तीसरी लाश की शिनाख्त सहारा वर्कर जैकी गर्ग ने कारवाई। इस संबंध मे सीगो चौंकी के इंचार्ज जगसीर सिँह ने जानकारी देते हुऐ बताया कि हरबंस सिँह 70 साल पुत्र जंग सिँह गाँव नंगल खुरद जो कि 4 अप्रैल को मेला देखने गया था पर वो घर वापिस नही आया। उसके परिवार वालों की तरफ से उसकी तालाश की जा रही थी। उसके भाई हरदेव सिँह के बयान के आधार पर 174 की कार्यवाही करते हुये लाश का सिविल हस्पताल तलवंडी साबो में पोस्ट मार्टम करवा के अंतिम संसकार के लिऐ परिवार को सौंप दी गयी
रिपोटर:- मनिंदर सिँह (मनी)
भठिंडा,पंजाब