मनिंदर सिंह मनी!! भटिंडा के गांव मेहमा सरजा में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आए जिसमें एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां पर गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक कातिल गुरतेज सिंह शराब के नशे में था और अपनी मां से पैसों की मांग कर रहा था जिसके बाद मां और बेटे में आपसी झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर गुरतेज सिंह ने अपनी मां मनजीत कौर पर चार राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद मौके पर ही माँ की मौत हो गई। मृतक मनजीत कौर को भटिंडा सिविल अस्पताल लाया गया फिलहाल दोषी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
पुलिस के मुताबिक कातिल गुरतेज सिंह के जीजा गुरमीत सिंह ने बयान दर्ज करवाएं है कि गुरतेज सिंह ने अपनी मां मनजीत कौर को गोलियां मार कर हत्या कर दी है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।