मनिंदर सिंह मनी/भटिंडा!! बठिंडा टैक्सी यूनियन की तरफ से बहुत सी प्राइवेट गाड़ियां को रोका गया। जिसमें एक प्राइवेट गाड़ी जो किसी सिंगर की बताई जा रही है सिंगर का नाम जी खान बताया गया और उस गाड़ी में अपने आपको उनका शाजी बता रहा था जब यूनियन के प्रधान ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से हिमाचल मार्का शराब की बोतल बरामद हुई तभी यूनियन के प्रधान ने पूछा कि यह शराब गाड़ी के अंदर क्यों हैं तो उन्होंने बताया कि हम जी खान के शाजी है और मैं उनका ड्राइवर हूं हम जगराता कर कर आ रहे हैं हिमाचल में तो वहां से शराब ली तभी यूनियन के प्रधान ने कहा कि आप लोगों की भावनाओं के साथ खेलते हैं क्यों आप जगराता करके आ रहे हो और जगराते के पैसे से शराब पियोगे और वही दिल्ली क्राइम के रिपोर्टर मनिंदर सिंह मनी ने जब सिंगर जी खान जी खान के मैनेजर से उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर बात की तो उन्होंने रिपोर्टर को धमकी दी कि आप हमारा कुछ भी नहीं कर सकते हैं और जिसमें ऐसे टेंपो ट्रेवल्स जो बाहर के थे सस्ते रेट में सवारी ढोते थे इनमें से कुछ प्राइवेट वाहन चालकों के मालिक भी मौके पर पहुंचे क्योंकि उनकी गाड़ियां बठिंडा टैक्सी यूनियन के प्रधानों ने रोक ली थी और बठिंडा टैक्सी यूनियन के प्रधान ने प्राइवेट वाहन चालकों के मालिकों को चेतावनी भी दी है कि यह हमारे रोजी-रोटी का सवाल है जो भी प्राइवेट गाड़ी होगी जो टैक्सी रूप में चला रहे होंगे उन्हें हम नहीं चलने देंगे अगर हमारी बात ना मानी तो हम ऐसे ही संघर्ष करते रहेंगे और प्राइवेट गाड़ियों को रोकते रहेंगे।