मनिंदर सिंह मनी/बटिडा!! नशे की बढ़ रही तस्करी पर नकेल कसने के लिए भटिंडा पुलिस ने अलग अलग जगहों पर हेरोईन (चिट्टे) की तस्करी करने वाले 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस ने शगन्दीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी जैतो, बलजिंदर सिंह पुत्र सखिन्दर सिंह निवासी गांव सेनेवाला थाना बाजाखाना ज़िला फरीदकोट को भटिंडा माल गोदाम के नजदीक गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 ग्राम हेरोईन बरामद की है। वहीं दूसरी और थाना कैनाल पुलिस ने राज कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी बलराज नगर बठिंडा को ठंडी सड़क नजदीक मुलतनिया ओवरब्रिज के पास उस समय गिरफ्तार किया जब आरोपी बिना नम्बरी मोटरसाइकल पर सवार हो कर जा रहा था। जिसे रोक कर तलाशी ली गई तो उक्त आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दूसरी ओर पुलिस ने पकड़े हुए सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।