चन्दन कुमार/बिस्फी!! बिस्फी प्रखण्ड मुख्यायल पर 71गणतंत्र दिवस पर प्रखण्ड प्रमुख शीला देवी ने झंडा तोलन कर सलामी दी शुभ अवसर पर प्रमुख शिला देवी ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें संधाजलि अर्पित नमन की साथ ही प्रखण्ड वास्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकानाए दी! प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, अंचल पदाधिकारी प्रभात कुमार, बीएसओ मुकेश कुमार उप प्रमुख चाँद उस्मानी,माकपा नेता मनोज कुमार यादव, प्रखंड कर्मचारी समाजसेवी सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे! बिस्फी थाना पर भी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने 71गणतंत्र दिवस पर झंडा तोलन कर परेड की सलामी ली तिरंगे को सलामी दी मोके एसआई नूर आलम, ज़हिर परसौनवी, जसीम आले, बेचन यादव, मो0 जियाउद्दीन, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे! पतौना ओपी परिसर मे थाना अध्यक्ष विजय पासवान ने झंडा तोलन किया मोके पर एसआई नौशाद सिद्दीकी, सुनील कुमार,विब्लान्दु यादव, मालिक, कैश, सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे! औँसी ओपी परिसर मे भी 71गणतंत्र दिवस पर ओपी अध्यक्ष कुणाल कुमार ने झंडा तोलन कर सलामी दी साथ ही समस्त ग्राम वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं दी मोके पर एसआई अजय कुमार, श्रीकांत कुमार, इरफ़ान खान, खुर्शीद, सहित ग्राम वासी उपस्थिति थे! पूरे पंचायतो में धूम-धाम से 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया एवं प्रखण्ड मुख्यालय के कौशल युवा केंद्र, पीएचसी, बीआरसी भवन, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर भी झंडा तोलन किया गया!