बेलगाम गुंडो ने दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा से जुड़े करनदीप सिंह पर कातिलाना हमला कर दिया जिस में करनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए! उपचार के लिए उन्हे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
“19/8/2018 को जिला श्री गंगानगर रामदेव कालोनी में परमसंत रामपाल जी कबीर पंथी जी का सतसंग और धर्म भण्डारा रखा गया था तो भण्डारे से वापिस आते समय कालिया रोड़ पर आटो के आगे जीप लगाकर आटो को रोका और जीप से और पीछे आ रही कार से लगभग 8 बंदे उतरे जिनमें से भूरा राम पदमपुर राजस्थान, शिव दास गंगानगर राजस्थान, राजेंद्र ब्रह्मण रायसिंहनगर राजस्थान से जिनको मैं अच्छी तरह पहचानता हूँ ने होकी,बेसबोल और पंच से ताबड़तोड़ लगभग 3 मिनट हमला किया”